मनोज तिवारी ने शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ की तारीफ की

मुंबई, (वार्ता) जानेमाने गायक-अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी ने डिज़्नी+ हॉटस्टार के शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ की तारीफ की है।

शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ अपनी अद्भुत सफलता के साथ देशभर के दर्शकों के दिलों को छू रही है। हाल ही में मनोज तिवारी ने इस शो की प्रशंसा की और बताया कि कैसे यह दर्शकों की भावनाओं को गहराई से जोड़ता है।

मनोज तिवारी ने कहा, हाल ही में मैंने यह भावनात्मक सीरीज़ देखी और तब से मेरा दिल भारी हो गया है। यह रिश्तों की ऐसी जबरदस्त भावनात्मक यात्रा है कि देखने के बाद हर कोई सोच में पड़ जाएगा! शानविका चौहान का परिवार, प्रेम में हुआ दिल का दर्द,सब कुछ अंदर तक झकझोर कर रख देता है। प्यार और उसकी पीड़ा… ज्यादा नहीं कह सकता, लेकिन इसे आपको खुद देखना होगा। ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ को मिस करना नामुमकिन है। यह सिर्फ मेरी सिफारिश नहीं, बल्कि यह शो सच में आपके दिल को छू जाएगा।

 

Next Post

सोनी सब ने नये शो ‘वीर हनुमान’ की घोषणा की

Sat Feb 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) सोनी सब ने अपने नये शो ‘वीर हनुमान’ की घोषणा की है। सोनी सब एक बार फिर दर्शकों के लिए पौराणिक कथाओं से भरपूर नया शो ‘वीर हनुमान’ लेकर आ रहा है। यह भव्य शो […]

You May Like

मनोरंजन