एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस के सितंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में 22 प्रतिशत वृद्धि

मुंबई, (वार्ता) एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया लि. ने वित्त वर्ष 2024-24 की दूसरी तिमाही में 182 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही की तुलना में साल-दर-साल 22 प्रतिशत की व़द्धि दर्शाता है।

कंपनी ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसम्पत्तियां सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,679 करोड़ रुपये पर पहुंच गयीं।

कंपनी का दूसरी तिमाही का कर पश्चात लाभ एक साल पहले की तुलना में 22 प्रतिशत वृद्धि के साथ 182 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान परिसम्पत्तियों पर प्रतिफल (आरओए) 7.77 प्रतिशत रहा जो कंपनी के अनुसार इस क्षेत्र की कंपनियों के बीच में एक श्रेष्ठ प्रदर्शन है। दूसरी तिमाही में कंपनी शेयर पूंजी पर प्रतिफल (आरओई) आरओई 18.30 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले की तुलना में 1.30 प्रतिशत ऊंचा है।

कंपनी ने कहा है कि उसने आलोच्य तिमाही में अपने कर्ज के स्रोतों का विस्तार किया है।

दूसरी तिमाही के परिणामों पर टिप्पणी करते हुये कंपनी के प्रबंध निदेशक पी. बालाजी ने इन परिणामों को मजबूत प्रदर्शन बताते हुये कहा, “ एप्टस ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के लिये मजबूत परिणाम हासिल किये हैं। यह उपलब्धि व्यवसाय वृद्धि, स्थिर परिसंपत्ति गुणवत्ता और उच्च उत्पादकता पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने हुई है।। हमने निरंतर वृद्धि बनाए रखी है और जून 2024 तक 24 शाखाओं को जोड़कर 27 प्रतिशत की वार्षिक एयूएम वृद्धि हासिल की।”

कंपनी ने इस इस दौरान अपने नेटवर्क में ओडिशा और महाराष्ट्र को भी जोड़ा।

Next Post

यादव आज बुधनी में चुनाव प्रचार पर

Wed Nov 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 06 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। डॉ यादव भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके […]

You May Like