भोपाल, 06 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा में चुनाव प्रचार पर रहेंगे।
डॉ यादव भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले वे सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महर्षि श्रृंग समाजोत्थान संस्था, उज्जैन के कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।
दोपहर को वे बुधनी विधानसभा के ग्राम पिपलानी और शाम को छिदगांव काछी भेरूंदा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
देर शाम वे उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।