बाइक सवार युवक की डिवाइडर से टकराकर मौत

दंपती को बचाने का कर रहा था प्रयास
इंदौर:अन्नपूर्णा इलाके में डिवाइडर से टकराने के कारण एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब युवक ने अचानक सामने आए दंपती को बचाने के प्रयास में बाइक के ब्रेक लगाए, जिससे वह फिसलकर डिवाइडर से जा टकराया. गंभीर रूप से घायल युवक को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

अन्नपूर्णा थाने से मिली जानकारी के अनुसार अन्नपूर्णा माता मंदिर के पास हादसा हुआ. जिसमें मरीमाता क्षेत्र में रहने वाले राहुल सोनाने पिता मुकेश सोनाने अपने दोस्त विकास के साथ बाइक पर राजेन्द्र नगर तरफ से महू नाका की और जा रहे थे. रास्ते में उन्हें एक दंपती दोपहिया वाहन से आते हुए अचानक सामने आ गए जिससे राहुल का संतुलन बिगड़ गया और उसने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे उसकी बाइक फिसल गई और वह डिवाइडर से टकरा गया.

हादसे में राहुल के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि उसके दोस्त विकास को मामूली चोट लगी. मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से राहुल को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि राहुल पेशे से मैकेनिक था और एक गैराज में काम करता था. हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.

Next Post

गस्त का ताजिया पर कार जलकर हुई खाक

Tue Feb 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: ग्वालियर के पाटनकर चौराहा स्थित गस्त का ताजिया पर एक कार में आग लगने से लोगों में दहशत छा गई। तत्काल ही फायर ब्रिगेड के बाडा सब स्टेशन की दमकल ने पहुंचकर आग को बुझाया लेकिन […]

You May Like

मनोरंजन