आईडीए को मिली एमआर 12 रेलवे की एनओसी

इंदौर:आईडीए को एमआर-12 ब्रिज की रेल विभाग से एनओसी मिल गई है. इसके साथ ही एमआर-12 पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के टेंडर बुलाने का रास्ता साफ हो गया है. आईडीए उक्त ब्रिज को लेकर 85 करोड़ अनुमानित लागत मान रहा है.आईडीए को पश्चिम रेल मंडल द्वारा एमआर 12 पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का मंजूरी पत्र मिल गया है. सूत्रों के अनुसार पश्चिम रेल मंडल के चीफ इंजीनियर ने अनुमति पत्र जारी कर दिया है.

इसमें रेलवे स्पान की ड्राइंग और डिजाइन के साथ तकनीकी मंजूरी होती है, जो ब्रिज निर्माण के दौरान निर्माण एजेंसी को विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है. आईडीए एमआर 12 सड़क पर केलोद हाला गांव के रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज निर्माण करेगा. उक्त ब्रिज निर्माण के लिए रेल विभाग की मंजूर अनिवार्य थी. पिछले छह महीने से ब्रिज का टेंडर प्रक्रिया इसलिए ही रुकी थी. अब आईडीए नवरात्रि में रेलवे से एनओसी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर जल्दी निर्माण कार्य भी चालू कर देगा.बताया जाता है कि उक्त ब्रिज को आईडीए सिंहस्थ के कारण 2027 मार्च में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. संभवतः अप्रैल अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

क्यों जरूरी है एमआर 12 का ब्रिज
एमआर 12 सड़क और रेलवे ओवर ब्रिज इसलिए जरूरी है कि उक्त सड़क 250 फीट चौड़ी बनेगी. साथ ही उज्जैन रोड पर आने और जाने वाले वाहन सीधे बायपास पर पहुंच जाएंगे. इससे सिंहस्थ में यातायात व्यवस्था को सुगमता मिलेगी. भौरासला चौराहे से सीधे बायपास और बायपास से सीधे उज्जैन रोड पर आने के लिए नई सड़क मिल जाएगी. शहर में यातायात का दबाव कम होगा.

Next Post

सोनी रेलवे स्टेशन का नाम 'दंदरौआ धाम' करने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री को पत्र लिखा

Fri Mar 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर भिंड जिले के सोनी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस स्टेशन का […]

You May Like

मनोरंजन