डरबन 08 दिसंबर (वार्ता) शार्लेट डीन (चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजें के शानदार प्रदर्शन के बाद टैमी बोमॉन्ट (34) माया माउचिर (33) की जूझारू पारियों के दम पर इंग्लैंड ने रविवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को 156 गेंदें शेष रहते छह विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
दक्षिण अफ्रीका के 135 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टैमी बोमॉन्ट माया बाउचिर की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 69 रन जोड़े। 12वें ओवर में अनरी डर्कसन ने माया बाउचियर (33) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद डर्कसन ने टैमी बोमॉन्ट (34) को भी आउट कर पवेलियन भेज दिया। कप्तान हेदर नाइट (सात) रन बनाकर आउट हुई। नेट साइवर ब्रंट (20) को डी क्लार्क ने पगबाधा आउट किया। डेनिएल वायट (25) और एमी जोंस (आठ) रन बनाकर नाबाद रही।
इंग्लैंड ने 24 ओवर में चार विकेट पर 137 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया।
न्यूजीलैंड की ओर से अनरी डर्कसन ने दो विकेट लिये। मैरीजान कप्प और डी क्लार्क ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मात्र 14 रन पर अपने दो विकेट गवां दिये। तेजमिन ब्रिट्स (पांच) और सुने लूस (चार) रन बनाकर आउट हुई। ऐसे संकट के समय कप्तान लॉरा वुलफार्ट और अनरी डर्कसन ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। 17वें ओवर में शार्लेट डीन ने अनरी डर्कसन (29) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद 76 के स्कोर तक दक्षिण अफ्रीका ने अपने चार और विकेट गवां दिये। लॉरा वुलफार्ट भी (35) रन बनाकर आउट हुई। क्लोई ट्राइऑन ने टीम के लिए सर्वाधिक (45) रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे दक्षिण अफ्रीका के आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 31.3 ओवर में 135 के स्कोर पर सिमट गई।
इंग्लैंड की ओर से शार्लेट डीन ने चार विकेट लिये। लॉरेन फाइलर और सोफी एकल्सटन ने तीन-तीन विकेट झटके।