भोपाल, 28 जनवरी (वार्ता) रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के बीना स्टेशन से प्रयागराज के सूबेदारगंज तक कुंभ मेला अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की मांग और आस्था को ध्यान में रखते हुए, श्रद्धालुओं और यात्रियों को सुगम और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीना-सूबेदारगंज (प्रयागराज ) कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (अनारक्षित) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के बीना स्टेशन से प्रारंभ होगी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 01819 बीना-सूबेदारगंज (प्रयागराज ) कुंभ मेला अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी से 31 जनवरी तक, 02 फरवरी से 05 तक, 11 फरवरी से 14 फरवरी तक, 25 फरवरी से 28 फरवरी तक (कुल 16 ट्रिप) को शाम 17.50 बजे बीना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.20 बजे सूबेदारगंज (प्रयागराज) पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01820 सूबेदारगंज (प्रयागराज )-बीना कुम्भ मेला अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 29 जनवरीसे 01 फरवरी तक, 03 फरवरी से 06 फरवरी तक, 12 फरवरी से 15 फरवरी तक, 26 फरवरी से 01 मार्च तक (कुल 16 ट्रिप) को सुबह 09.50 बजे सूबेदारगंज (प्रयागराज) से रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, खैरार जंक्शन, रगौल, भरवा सुमेरपुर, घाटमपुर, गोविंदपुरी, बिंदकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 18 सामान्य श्रेणी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।