पनागर थाना क्षेत्र में दरिंदगी, आरोपित गिरफ्तार
जबलपुर: बिाहर भागकर शहर पहुंची एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है दरअसल बिहार निवासी एक किशोरी घर से भागकर ट्रेन से जबलपुर पहुंची इसके बाद एक ऑटो चालक उसे अपने साथ ले गया और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर निकली और थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म, पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बिहार निवासी 17 वर्षीय नाबालिग घर से भागकर ट्रेन से जबलपुर पहुंची थी। इसके बाद ऑटो चालक अनुज केवट 30 वर्ष निवासी देवरी पनागर का उसे ऑटो मेंं बैठाकर अपने साथ पनागर ले गया जहां पहाड़ी पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपित अनुज केवट को गिरफ्तार कर लिया और किशोरी के परिजनों को सूचना दे दी है