कोयले से लोड मालगाड़ी से डिब्बे हुए अलग, बड़ी दुर्घटना टली

उमरिया। आज उमरिया से चपहा और पिपरिया के बीच कोयले से लोड मालगाड़ी बीच से अलग हो गई और आधे डिब्बों को छोड़ ट्रैन उमरिया से कटनी की ओर बढ़ गई थी जिसे पीछे के गार्ड ने देखकर उमरिया स्टेशन मास्टर को सूचित किया तब आगे जा चुकीं ट्रैन को रोककर वापस लाया गया और ट्रेन को जोड़कर रवाना किया गया। अगर कोई ट्रैन उसी पटरी पर पीछे होती तो क्या होता, अनुमान लगाया जा सकता है..! दो ट्रेनों को जोड़कर कोयला ढोया जा रहा है जिससे अधिक लंबी ट्रैन होने से बीच से मालगाड़ी के लोड डिब्बे अलग हो गए। सूचना पर तुरंत रेलवे अधिकारी एक्टिव हुए और बड़ी दुर्घटना को रोकने में कामयाबी मिली। वहीं सवारी गाड़ियों को बंद कर मालगाड़ी को लगातार चलाया जा रहा है जिससे आम जन में रोष व्याप्त है।

Next Post

भाजपा ने पूर्व महापौर अतुल पटेल को महाराष्ट्र के मुर्तिजापुर विधानसभा का प्रभारी बनाया

Sun Sep 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज, बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुभव का लाभ लेने के लिए उन्हें महाराष्ट्र चुनाव में प्रभारी बनाया है। इसके तहत बुरहानपुर के पूर्व महापौर अतुल पटेल को महाराष्ट्र की मुर्तिजापुर […]

You May Like