भोपाल. 10 दिसंबर. हनुमानगंज पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. बरामद हुए वाहनों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई है. आरोपी ने हनुमानगंज इलाके से एक बाइक और एक स्कूटर चोरी की थी. आरोपी से पूछताछ कर वाहन चोरी की अन्य घटनाओं का पता लगाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति समानांतर रोड पर एक बाइक धकेलते हुए लेकर जा रहा है, जो चोरी की हो सकती है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेही को घेराबंदी कर हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम राजू शर्मा (52) निवासी लोहांगी मोहल्ला कुम्हारपुरा थाना कोतवाली जिला विदिशा हाल पता रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 6 का फुटपाथ बताया. बाइक के बारे में पूछने पर पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो बाइक प्लेटफार्म क्रमांक छह से बाहर से चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी को थाने लाकर पूछताछ करने पर बताया कि एक लाल रंग की स्कूटर उसने काजीकैंप पेट्रोल पंप के पास से चोरी की थी, जिसे पुलिस ने रेलवे कालोनी की झाडिय़ों से बरामद कर लिया. इनकी रही सराहनीय भूमिका वाहन चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौयिा के साथ ही हेड कांस्टेबल दीपक शर्मा, जगदीश दांगी, राजेन्द्र पटेल, आरक्षक पुष्पेन्द्र तोमर और अजय कटारा की सराहनीय भूमिका रही है.
You May Like
-
9 months ago
भाजपा का आज से 10 दिवसीय बूथ विजय अभियान
-
6 months ago
बुमराह प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं: रोहित