कमर्जी पुलिस ने 64 शीशी नशीली कप सिरप आरोपी को किया गिरफ्तार 

नवभारत न्यूज

कमर्जी 25 नवंबर। जिले की कमर्जी थाना पुलिस ने अवैध रूप से बिक्री हेतु रखी 64 शीशी प्रतिबंधित नशीली कप सिरप के साथ आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया।पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कमर्जी उप निरीक्षक पवन सिंह के नेतृत्व में कमर्जी पुलिस ने 64 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरफ जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार कमर्जी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पटपरा पश्चिम टोला का सुनील पटेल पिता स्व. रामेश्वर प्रसाद पटेल निवासी ग्राम पटपरा लहुरवा तलाब के मेड़ पर अवैध नशीली कफ सिरप रख कर विक्रय हेतु ग्राहको का इंतजार कर रहा है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर मुखिविर सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु भेजा गया। सूचना सही पाये जाने पर टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही दौरान आरोपी सुनील पटेल पिता स्व. रामेश्वर प्रसाद पटेल उम्र 32 साल से उक्त स्थान पर 64 शीशी नशीली कफ सिरप कीमती 16 हजार रुपए मिली जिसे बरामद किया। आरोपी का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,21,22 एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत दंडनीय पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर उक्त नशीली कफ सिरप जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उपर्युक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कमर्जी उप निरीक्षक पवन सिंह, सउनि पुष्पेन्द्र तोमर, विनोद त्रिपाठी आरक्षक नीरज सिंह, अभिषेकमणि त्रिपाठी का अहम योगदान रहा।

Next Post

जयस संगठन ने पानसेमल थाने पर सौंपा ज्ञापन,संगठन के पदाधिकारियों पर झूठे आरोप लगाकर कार्यवाही करने की दी जानकारी।

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पानसेमल/बड़वानी   जयस संगठन द्वारा सोमवार पानसेमल में थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा है,ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है की संगठन के निवाली ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम निंगवाल एवं जयस संगठन सदस्य दीपक निगवाल के विरुद्ध पुलिस […]

You May Like