श्रावण मास के पहले सोमवार को मुरार में महाकाल की भव्य नगर भ्रमण यात्रा निकली

ग्वालियर। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को आज भगवान महाकाल की नगर भ्रमण यात्रा मुरार स्थित गिरिराजजी मंदिर से निकाली गई। यह यात्रा गिर्राज मंदिर से प्रारंभ होकर कास मंडी सब्जी मंडी एमएच चौराहा सिंहपुर रोड बारादरी चौराहा सदर बाजार बजाज खाना से होती हुई गिर्राज मंदिर पर समाप्त हुई। आज की इस यात्रा का प्रमुख आकर्षण केंद्र उज्जैन से पधारे डमरू ग्रुप भस्म रमैया ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के आयोजक बंटी सिंघल ने बताया कि उज्जैन से डमरू वालों की टीम आई हुई है जो उज्जैन में महाकाल की सवारी में लगती है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों से हमारी संस्था यह कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। उन्होंने बताया कि श्रावण मास के चारों सोमवार को यह यात्रा निकाली जाती है जिसमें प्रथम सोमवार को गिरिराज जी मंदिर से द्वितीय सोमवार को मदन मोहन सरकार मंदिर से इसलिए सोमवार को गोपेश्वर महादेव मंदिर से और चौथी सुदामा पुरी स्थित हनुमान मंदिर से निकाली जाती है।

Next Post

आपराधिक प्रकरण में सजा से दंडित होने पर विभागीय जांच आवश्यक नहीं

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सेवा से पृथक किये जाने के खिलाफ दायर याचिका खारिज जबलपुर। हाईकोर्ट जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि आपराधिक प्रकरण में सजा से दंडित होने पर सेवा से पृथक किये जाने […]

You May Like