नयी दिल्ली (वार्ता) डीएसए प्रीमियर लीग के एक रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को दिल्ली एफसी ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सी आई एस एफ ) प्रोन्टैक्टर्स को 2-1 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए।
आज यहाँ नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गये मुकाबले में विजेता के लिए जी गयारी औऱ सजल बाग़ ने गोल जमाए। पराजित टीम का गोल शहजाद खान ने किया। मैच में पेशेवर दिल्ली फुटबाल क्लब ने लगातार आक्रमक रणनीति अपना कर औद्योगिक बल को झकझोर दिया और दर्शनीय गोलों से बढ़त बनाई। हालांकि पराजित टीम के शहजाद का गोल भी शानदार था लेकिन दूसरी बार बढ़त बनाने के बाद दिल्ली एफसी की रक्षापंक्ति ने प्रतिद्वन्दवी फ़रवर्ड्स पर पैनी नजर रखी और 14 मैचों में 29 अंक जुटाने में सफल रहे। पराजित टीम 16 मैचों में 33 अंकों के साथ तालिका के शीर्ष पर कायम है।
दिल्ली एफसी की जीत का आकर्षण उसके तेज तर्रार खिलाडियों की योजनाबद्ध रणनीति रही। गोलकीपर लालमउन सांगा ने भी कई सुन्दर बचाव किए। मैच का विजयी गोल दागने वाले सजल बाग को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।