सी आई एस एफ पर दिल्ली एफ सी की रोमांचक जीत

नयी दिल्ली (वार्ता) डीएसए प्रीमियर लीग के एक रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को दिल्ली एफसी ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सी आई एस एफ ) प्रोन्टैक्टर्स को 2-1 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए।

आज यहाँ नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गये मुकाबले में विजेता के लिए जी गयारी औऱ सजल बाग़ ने गोल जमाए। पराजित टीम का गोल शहजाद खान ने किया। मैच में पेशेवर दिल्ली फुटबाल क्लब ने लगातार आक्रमक रणनीति अपना कर औद्योगिक बल को झकझोर दिया और दर्शनीय गोलों से बढ़त बनाई। हालांकि पराजित टीम के शहजाद का गोल भी शानदार था लेकिन दूसरी बार बढ़त बनाने के बाद दिल्ली एफसी की रक्षापंक्ति ने प्रतिद्वन्दवी फ़रवर्ड्स पर पैनी नजर रखी और 14 मैचों में 29 अंक जुटाने में सफल रहे। पराजित टीम 16 मैचों में 33 अंकों के साथ तालिका के शीर्ष पर कायम है।

दिल्ली एफसी की जीत का आकर्षण उसके तेज तर्रार खिलाडियों की योजनाबद्ध रणनीति रही। गोलकीपर लालमउन सांगा ने भी कई सुन्दर बचाव किए। मैच का विजयी गोल दागने वाले सजल बाग को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

 

Next Post

फिल्म 'किल' को 2025 वल्चर एनुअल स्टंट अवार्ड्स में दो श्रेणियों में नामांकित किया गया

Sat Feb 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) अभिनेता राघव जुयाल की फिल्म ‘किल’ को 2025 वल्चर एनुअल स्टंट अवार्ड्स में दो श्रेणियों में नामांकित किया गया है। राघव जुयाल ने फिल्म किल में अपने दमदार अभिनय से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। […]

You May Like

मनोरंजन