जबलपुर: जिला अदालत में पैरवी करने वाले अधिवक्ता नितिन शर्मा के भाई नवीन शर्मा की हत्या के मामले में भाजपा कानूनी व विधिक कार्य विभाग ने पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता परिजनों को दिये जाने की मांग की है।भाजपा कानूनी व विधिक कार्य विभाग के जिला संयोजक अधिवक्ता जगदीप प्रकाश टीटू के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा।
इसमें अधिवक्ता गोपाल शर्मा गोपू, एलबीएस बघेल व अभय शुक्ला सहित अन्य शामिल थे। सभी ने दिवंगत की पत्नी को शासकीय सेवा में लिए जाने और बच्चों की शिक्षा की समुचित व्यवस्था किए जाने पर बल दिया। साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा किए जाने की आवश्यकता रेखांकित की। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाने का सुझाव भी दिया।