जन सेवा और विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: गौर

भोपाल, 28 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने आज कहा कि जनता की सेवा और जनहित में जरूरी विकास कार्य कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

श्रीमती गौर ने गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड में विभिन्न विकास कार्यों के भूमि-पूजन अवसर पर यह बात कही। उन्होंने दानिश नगर में 27 लाख 53 हजार रुपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड का लोकार्पण किया। हनुमान नगर में 12 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड और 5 लाख 30 हजार की लागत से बनने वाली बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। गगन विहार कॉलोनी सेंट राफेल स्कूल के पास 14 लाख से बनने वाली सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। शिवनगर जाटखेड़ी में नाली निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया।

इसके साथ ही बाबा साहेब अंबेडकर पार्क जाटखेड़ी में 18 लाख से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। संजय नगर जाटखेड़ी के संत शिरोमणि रविदास महाराज परिसर में बाउंड्री वॉल का भूमि-पूजन किया। पार्क एवेन्यू में 9 लाख रुपये से बनने वाली सीसी रोड का भूमि-पूजन किया। शंकराचार्य नगर में 6 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड और नाली निर्माण के कार्य का भूमि-पूजन किया। गायत्री विहार फेज-1 बागमुगलिया में पार्क का लोकार्पण किया।

 

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने स्वर्ण पदक विजेता पूजा को नौकरी देने का हिमाचल सरकार को दिया निर्देश

Thu Nov 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 28 नवंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पूजा ठाकुर को खेल कोटे के तहत नियुक्ति देने से इनकार करने पर हिमाचल प्रदेश सरकार को गुरुवार को फटकार लगाई और नौकरी […]

You May Like

मनोरंजन