सिवनी जिले की लखनादौन तहसील के धूमा क्षेत्र में महाकाली विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एक चल समारोह में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, धूमा के मुख्यालय में 21 फीट ऊंची महाकाली की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था। जब जुलूस स्टेडियम के पास पहुंचा, तभी प्रतिमा को ले जाने वाला रथ अचानक ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से छू गया। इसके परिणामस्वरूप कुछ युवकों को करंट लग गया और वे बुरी तरह झुलस गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और 108 एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल, लखनादौन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। लखनादौन एसडीओपी अपूर्व भलावी ने जानकारी दी कि महाकाली का रथ हाईटेंशन तार के पास पहुंचने से यह हादसा हुआ, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए हैं।
मृतकों की सूची:
• नीलेश कुशवाहा (20), निवासी धूमा
• रवि विश्वकर्मा (30), निवासी टंकी मोहल्ला, धूमा
• मुकेश यादव (26), निवासी धूमा