औषधीय पौधों की खेती और उद्यानिकी फसलों से चमकेगा विन्ध्य के किसानों का भाग्य: उप मुख्यमंत्री

विन्ध्य में औद्योगिक विकास के लिए अच्छे अवसर हैं: उप मुख्यमंत्री
नवभारत न्यूज
रीवा, 26 सितम्बर, कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने 23 अक्टूबर को प्रस्तावित रीजनल इन्वेस्टर्स मीट के तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विन्ध्य में प्राकृतिक संसाधन भरपूर हैं. यहाँ अधोसंरचना का तेजी से विकास हुआ है. विन्ध्य में औद्योगिक विकास की प्रबल संभावनाएं हैं. इन्वेस्टर्स मीट से पूरे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. बाणसागर बांध का निर्माण पूरा होने तथा संभाग भर में नहरों से सिंचाई की सुविधा मिलने से कृषि में तेजी से विकास हुआ है. कृषि आधारित उद्योगों की अपार संभावना है. औषधीय पौधों की खेती और उद्यानिकी फसलों से विन्ध्य के किसानों का भाग्य चमकेगा.
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा और शहडोल संभाग के सभी जिलों में उद्योगों की स्थापना के लिए पर्याप्त जमीन, पानी की उपलब्धता तथा पर्याप्त संख्या में श्रमिक उपलब्ध हैं. यहाँ निवेश करने वाले उद्यमियों को हर संभव सहायता दी जाएगी. यहाँ के वनों में हजारों औषधीय पौधे उपलब्ध हैं. वनोपज संग्रहण समितियों के माध्यम से इनका संग्रहण किया जा रहा है. बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के लिए लगातार तैयारियाँ की जा रही हैं. सभी जिलों में औद्योगिक विकास केन्द्रों के निर्माण के लिए लगभग एक हजार हेक्टेयर जमीन सुरक्षित कर ली गई है. औद्योगिक विकास के लिए पाँच हजार हेक्टेयर जमीन का भूमि बैंक बनाया जा रहा है. संभाग में पाँच नए औद्योगिक केन्द्र विकसित किए जा रहे हैं. बैठक में एमपीडीआईसी के कार्यकारी निदेशक यू.के. तिवारी ने इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों की बिन्दुवार जानकारी दी. बैठक में बालाजी वेपर्स के प्रतिनिधि उमंग पटेल, पतंजलि ग्रुप के प्रतिनिधि संजीव जुत्सी तथा वैद्यनाथ ग्रुप के धीरेन्द्र गुप्ता ने विन्ध्य में निवेश की संभावनाओं के संबंध में जानकारियाँ दी. बैठक में अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, अपर कमिश्नर अरूण परमार, वन मण्डलाधिकारी अनुपम शर्मा, कृषि महाविद्यालय के डीन संत कुमार त्रिपाठी, डीन आयुर्वेद कालेज दीपक कुलश्रेष्ठ तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. संभाग के अन्य जिलों के कलेक्टर तथा अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए.

Next Post

आस्था पर प्रहार:धार्मिक स्थल पूजा पार्क बना अधर्मियों का अड्डा

Thu Sep 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email * पूजा पार्क में दिनदहाड़े गंजेड़ी-नशेड़ी और अश्लीलता करने वालों के भय से भयभीत रहते मन्दिर में आने वाले श्रृद्धालु एवं मातायें -बहनें नवभारत पड़ताल सीधी 26 सितम्बर। सीधी शहर के ह्रदय स्थल में विभिन्न देवी -देवताओं […]

You May Like