फैशन ब्लेजन 2024 में उभरते डिजाइनरों ने किये अपने कौशल का प्रदर्शन

नयी दिल्ली 20 अप्रैल  फुटवेयर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) के वार्षिक फैशन ब्लेजन 2024 में 2020-24 के स्नातक बैच के उभरते डिजाइनरों ने अपने डिजाइन कौशल का आज प्रदर्शन किया।
एफडीडीआई के प्रबंध निदेशक कर्नल पंकज कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर कहा “हम इस वर्ष के फैशन में अपने छात्रोें की कड़ी मेहनत और रचनात्मकता की पराकाष्ठा को प्रदर्शित करके बहुत खुश हैं। प्रत्येक संग्रह उनकी प्रतिभा , नवीनता और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

उन्होंने कहा कि यह फैशन शो न केवल स्नातक छात्रों को अपने कौशल को उद्योग के पेशेवरों के समक्ष प्रदर्शन का अवसर होता है बल्कि उनको अपने डिजाइन का प्रदर्शित करने का भी एक मंच होता है जहां वे अपने वर्षाें के समर्पण, जुनून तथा कड़ी मेहतन को दिखाते हैं और इससे उनको अपने भविष्य को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। सह उनकी शैक्षणिक एवं रचनात्मक यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है जो फैशन उद्योग में उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मंच तैयार करता है।

Next Post

अगले 10 वर्षाें में 3.5 लाख करोड़ डॉलर निवेश की जरूरत

Sat Apr 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 20 अप्रैल  भारत के वर्ष 2027 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यस्था बनने की उम्मीद के बीच अगले 10 वर्षाें में देश के सकल घरेलू उत्पाद के बढ़कर 10 लाख करोड़ डॉलर के होने के अनुमान के […]

You May Like