नयी दिल्ली 25 सितम्बर (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल एक दिन के दौरे पर दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन के दौरे पर जायेंगी और सैनिकों के साथ बातचीत करेंगी।
राष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को यहां बताया कि राष्ट्रपति गुरूवार को एक दिन के दौरे पर सियाचिन बेस कैंप जायेंगी और वहां तैनात सैनिकों के साथ बातचीत करेंगी।
राष्ट्रपति पिछले वर्ष अक्टूबर में भी सियाचिन गयी थी और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई थी।