टीम कर रही ऑडिट रिपोर्ट की जांच
जबलपुर: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में ग्वालियर की नियंत्रक और महालेखा परीक्षक टीम5 साल का खाका तैयार कर रही है। जिसमें पिछले 5 साल में विश्वविद्यालय द्वारा किए गए कार्य के साथ-साथ लेखा-जोखा, अकाउंट प्रशासनिक के साथ पुरानी ऑडिट रिपोर्ट की भी जांच की जा रही है। जिसके माध्यम से सभी विभागों में बिल- बाउचर अन्य भुगतानों की जुड़ी फाइलों को भी खंगाला जा रहा है। जिसके चलते विश्वविद्यालय में हडक़ंप मचा हुआ है और वह ऑडिट रिपोर्ट में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए पूरी तरह से अपने स्तर पर लगा है। इसके अलावा टीम द्वारा मांगी जा रही सभी जानकारी को भी समय-समय पर विश्वविद्यालय प्रशासन प्रेषित कर रहा है।
2019 से 24 तक की हो रही है जांच
जानकारी के अनुसार ग्वालियर से आई हुई नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की टीम पिछले 5 सालों की ऑडिट रिपोर्ट की जांच कर रहा है। इसमें 2019 से 2024 के बीच में हुए सभी एकाउंट्स और प्रशासनिक कार्यों के पूरे वही खाता खंगाले जा रहे हैं। जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किए गए कार्य और भुगतान से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी ऑडिट रिपोर्ट के माध्यम से तैयार की जा रही है।
नोटिस भेज कर मांग रहे रिपोर्ट
विश्वविद्यालय में पहुंची ग्वालियर की टीम द्वारा ऑडिट रिपोर्ट की जांच में किसी प्रकार की कोई असुविधा होती है या कोई जानकारी उन तक नहीं पहुंच पाती है तो उसे टीम द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से उसकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन वह रिपोर्ट टीम को सौंप रहा है।
30 सितंबर तक चलेगी जांच
जानकारी के अनुसार नियंत्रण और महालेखा परीक्षक की ग्वालियर से आई हुई टीम रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आगामी 30 सितंबर तक ऑडिट रिपोर्ट की जांच करेगी। टीम द्वारा लेखा-जोखा और अकाउंट संबंधित जांच तो कर ही रही हैं, इसके अलावा टीम विश्वविद्यालय में नियम द्वारा काम हो रहा है कि नहीं इसकी भी जांच कर रही है।