राशिफल-पंचांग : 08 अप्रैल 2024

पंचांग 08 अप्रैल 2024:-
रा.मि. 19 संवत् 2080 चैत्र कृष्ण अमावस्या चन्द्रवासरे रात 11/55, उत्तराभाद्रपद नक्षत्रे दिन 9/42, ऐन्द्र योगे शाम 6/15, चतुष्पाद करणे सू.उ. 5/46 सू.अ. 6/14, चन्द्रचार मीन, पर्व- सोमवती अमावस्या, शु.रा. 12,2,3,6,7,10 अ.रा. 1,4,5,8,9,11 शुभांक- 5,7,1.

—————————————————-
आज जिनका जन्म दिन है-
उनका आगामी वर्ष: सोमवार 08 अप्रैल 2024

वर्ष के प्रारंभ में अनिश्चय की राजनीति का सामना करना होगा, व्यापार में विशेष परिश्रम करना होगा, स्वास्थ्य गडग़ड़ रहेगा, चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष प्रयत्न करने से कार्यबनेगा, वर्ष के मध्य में यात्रा होगी, कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, वर्ष के अन्त में अधिकारियों से मेलजोल रहेगा.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा, वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को विशेष चिकित्सा के क्षेत्र मेंसफलता मिलेगी, कर्क राशि के व्यक्तियों को राजनेतिक अस्थिरता का सामना करना होगा, सिंह राशि के व्यक्तियोंको अचानक धन लाभ प्राप्त होगा, धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को सुखद यात्रा होगी, मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को परिश्रम अधिक होगा, मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को स्थितियों से संयम सतर्कता रखना हितकर रहेगा.

—————————————————-

आज का भविष्य – सोमवार 08 अप्रैल 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक लंबे कद का परिश्रमी, साहसी, विनम्र तथा निडर, होगा. जातक भाग्यशाली होगा. माता पिता भाई बहिनों आदि का ख्याल रखने वाला होगा. साथ ही मामा नाना के अलावा पूरे परिवार का ध्यान रखेगा, न्यायप्रिय होगा. स्वतंत्र कार्य द्वारा जीवन यापन करेगा.

—————————————————-

मेष– खानपान पर नियंत्रण रखकर कार्य करें. उच्च अध्ययन में सफलता मिलेगी. मानसिक संतोष बना रहेगा. वैवाहिक चर्चाओं में सफलता.

वृषभ– चिन्ता का निवारण होगा. पारिवारिक आयोजन सुखद रहेगा. संतान तथा रोगी की चिन्ता रहेगी. कारोबारी यात्रा आदि का योग प्रबल है.

मिथुन– वाणी पर संयम रखें. लाभदायक अवसरों की प्राप्ति होगी. अधिक साहस व जल्दबाजी से काम बिगड़ सकता है. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

कर्क– मित्रता उपयोगी रहेगी. व्यवसायिक कामकाज की रूपरेखा करेगी. निजी दायित्वों की पूर्ति होगी. परिश्रम होगा. पारिवारिक कार्यो में व्यस्तता रहेगी.

सिंह– स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. अतिथि आगमन होगा. आपसी सामंजस्य बना रहेगा. कार्य की रूपरेखा बनेगी. विवादों से बचना हितकर रहेगा.

कन्या– वाहन सुख प्राप्त होगा. खानपान पर संयम रखें. मतभेद दूर होने से रिश्ते मजबूत होंगे, कामकाज की रूपरेखा बनेगी. धार्मिक कामकाज बनेगा.

तुला– परिश्रम अधिक करना होगा. शत्रु बाधायें दूर होंगी. जिद में आकर गलत फैसला ले सकते हैं. रूखे व्यवहार से मित्र नाराज होंगे.

वृश्चिक– आर्थिक प्रयास सफल होंगे. स्त्री जाति की चिन्ता रहेगी. मन में विशेष प्रसन्नता का अनुभव होगा. जोखिम के कार्यो से दूर रहें.

धनु– इच्छित योजना के लिये कार्य योजना में बदलाव संभव है. मनोरंजन आदि के अवसरों लाभ होगा. यश, मान सम्मान प्राप्त होगा. धैर्य से काम लें.

मकर– व्यय की अधिकता से मन असंतुष्ट रहेगा. परिश्रम अधिक करना होगा. समय के स्वरूप को देखकर कार्य करना हितकर रहेगा. मित्र मिलन होगा.

कुम्भ– अचानक धन लाभ, कार्य क्षेत्र का विस्तार होगा. दैनिक कार्य में लगन व आस्था रहेगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी.

मीन– उच्चाधिकारियों का सहयोग समय पर मिलने का योग है. राजकीय मामलों में पक्ष मजबूत होगा. मानसिक सुखं शांति की प्राप्ति होगी. श्रम अधिक होगा.

—————————————————-

व्यापार-भविष्य:

चैत्र कृष्ण अमावस्या को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव से गेहॅू जौ, चना, मॅूग, बाजरा, ज्वार, आदि में मंदी होगी. जीरा, धनियां, सौंप, में तेजी रहेगी. रूई, कपास, सरसों, के भाव में तेजी रहेगी. भाग्यांक 4632 है.

—————————————————-

Next Post

मील, शर्मा सहित 22 प्रमुख, 425 लोगों ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण

Mon Apr 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जयपुर, (वार्ता) राजस्थान में पूर्व विधायक गंगाजल मील, कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आयुक्त महेन्द्र शर्मा सहित 22 प्रमुख और कुल 425 लोगों ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की […]

You May Like

मनोरंजन