जबलपुर: खमरिया थाना अंतर्गत ग्राम बेडा महगवा डुमना में एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्चे जब कोचिंग से लौटे तो पिता फांसी पर झूलते मिले। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक संस्कार यादव 14 वर्ष निवासी ग्राम बेड़ा महगवां ने सूचना दी कि सुबह 8-30 बजे उसकी मां जयंती यादव रोजाना की तरह किराना की दुकान प्रियदर्शनी कालोनी काम करने चली गयी थ्ीा शाम लगभग 4 बजे छोटी बहनें एवं वह ट्यूशन जाने के लिये निकल गए थे।
उसके पिता जागेश्वार यादव घर पर अकेले तखत पर बैठे थे शाम लगभग 6-30 बजे वापस आया तो पिता जागेश्वर प्रसाद यादव 38 वर्ष कमरे के अंदर पंखे की हुक की राड में फांसी के सहारे झूल रहे थे।