जबलपुर: पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की पहल पर विदेशी मूल की वृद्ध महिला की वतन वापसी हो गई।दरअसल न्यू जर्सी यूनाइटेड स्टेट अमेरिका से भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक जानकारी जुटाने वृद्धा भारत आई थी। हीलिंग कैंप लगा रही थी। पिछले 1 वर्ष से जबलपुर के बरगी कस्बे में किराये के मकान में रह रही थीं। वीजा की अवधि खत्म होने एव आर्थिक तंगी की वजह से नहीं वापस अपने वतन नहीं जा पा रहीं थीं।
2019 में आई थी भारत
बरगी थाना प्रभारी कमलेश चौरिया ने बताया कि न्यू जर्सी यूनाइटेड स्टेट अमेरिका निवासी बुजुर्ग महिला श्रीमती वेनेजा आनंदा 65 वर्ष टूरिस्ट वीजा पर सन 2019 में भारत आकर भारत में विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक जानकारी जुटाकर हीलिंग कैंप लगाती थी जो विगत करीब 1 वर्ष से बरगी कस्बे में किराए के मकान में रह रही थी, जिनका जुलाई 2024 में वीजा एक्सपायर हो गया था।
ऐसे हुई वतन वापसी
महिला आर्थिक तंगी के कारण वतन वापसी के लिए सक्षम न होने से अमेरिकन दूतावास से लगातार संपर्क कर रही थी। जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा पहल करते हुये अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही कर वतन वापसी की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भगत सिंह गोठरिया के द्वारा सभी आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता के आधार पर करते हुये श्रीमति वेनेजा आनंदा का एक्जिट परमिट बनवा कर फ्लाइट की टिकिट करा पुलिस स्टॉफ को न्यू दिल्ली भिजवाकर, दिल्ली एयरपोर्ट से न्यू जर्सी वतन के लिए रवाना किया गया।