ऊर्जाधानी में शीत लहर का टॉर्चर

अल सुबह से 10 बजे दिन तक आसमान में छाया रहा बादल

सिंगरौली :ऊर्जाधानी में शीतलहर के टॉर्चर से पारा लुढ़क कर न्यूनतम ग्रामीण अंचलो में 4 डिग्री तक पहुंच गया है। वही बैढ़न इलाके में भी शीत लहर ने सबको झकझोर दिया है। बच्चे व बुजुर्ग भी ज्यादा परेशान हैं।गौरतलब है कि ऊर्जाधानी में एक बार फिर से कड़ाके की ठण्ड शुरू हो गई है। नये साल के आगाज के दिन से ही शीत लहर ने ऐसा टॉर्चर किया है कि आज दिन भर रात के समय भी कापते रहे। वही आज सूर्याेदय से लेकर सुबह 10 बजे तक आसमान में बादल मड़रा रहे थे।

लेकिन धीरे-धीरे मौसम साफ हुआ। वही इसके बाद सर्द हवाओ का ऐसा दौर चला कि बच्चे, बुजुर्ग व नौजवान भी शीतलहर को झेल नही पा रहे थे। नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह अलाव सहारा बना है। वही ग्रामीण अंचल चितरंगी, सरई, माड़ा , बगदरा क्षेत्र में पारा लुढ़कर न्यूनतम 4 डिग्री तक पहुंच गया है। आज के दिनमान में अधिकतम तापमान 17 एवं न्यूनतम 9 डिग्री तक रहा है।

Next Post

विधायक ने गौ माताओं की पूजा अर्चना कर नये साल की किया शुरूआत

Thu Jan 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्रामीणों से भी मेल-मुलाकात कर नये वर्ष की सुख-समृद्धि के लिए किया कामना सिंगरौली: सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने आज नव वर्ष 2025 के शुरूआत में ग्राम पंचायत उर्ती में स्थित गौशाला में पहुंच गौ माताओं की […]

You May Like

मनोरंजन