महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

दरवाजे-खिड़कियां तोड़ी, पुलिस ने संभाली स्थिति

इंदौर: लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद अस्पताल में भारी हंगामा हुआ। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ कर दी। परिजनों का कहना है कि इलाज में देरी के कारण महिला की मौत हुई।

परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर समय पर उपलब्ध नहीं थे और इलाज में लापरवाही बरती गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल के दरवाजे-खिड़कियां, काउंटर और अन्य सामान तोड़ दिया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद मरीज और स्टाफ दहशत में आ गए।

पुलिस ने संभाली स्थिति
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। मृतका के एक परिजन संजय ने बताया कि महिला को दुर्घटना के बाद अस्पताल लाया गया था। नर्स ने इलाज शुरू किया, लेकिन आधे घंटे बाद मौत की सूचना दी गई। इस पर परिजन भड़क गए।

अस्पताल प्रशासन ने दी सफाई
अस्पताल प्रशासन ने घटना पर बयान देते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रबंधन ने कहा कि परिजनों के आरोपों का सत्यापन कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने तोड़फोड़ और लापरवाही के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही।

परिजनों की मांग
परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने अस्पताल में बेहतर व्यवस्थाओं और लापरवाही रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की अपील की है।

Next Post

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के जाट समुदाय को धोखा देने का लगाया आरोप

Thu Jan 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 09 जनवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के जाट समुदाय के साथ धोखा देने का आरोप लगते हुए कहा कि कई बार वादों के बावजूद […]

You May Like