कड़ी सुरक्षा के बीच होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी : राजन

भोपाल, 03 जून (वार्ता) लोकसभा चुनाव के तहत कल मध्यप्रदेश की सभी 29 संसदीय सीटों पर होने वाली मतगणना के पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आज बताया कि सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाली मतगणना के सभी इंतजाम पूरे किए जा चुके हैं।

श्री राजन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कल सुबह आठ बजे से 29 संसदीय क्षेत्रों की मतगणना 52 जिला मुख्यालयों पर शुरु होगी। मतगणना के लिए सभी इंतजाम किए जा चुके है। सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। मतगणना के दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है। तेज गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर ठंडा पानी, कूलर, पंखे, मेडिकल किट, एम्बुलेंस, अग्नि शमन यंत्र, फायर ब्रिगेड, सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं और संसाधनों की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। आयोग के निर्देशानुसार बनाए गये कक्षों में ईव्हीएम तथा पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। मतगणनाकर्मियों का ‘रेण्डमाईजेशन’ तीन स्तर पर होगा। प्रथम एवं द्वितीय स्तर का हो चुका है। तृतीय रेण्डमाईजेशन मतगणना दिनांक को सुबह 5 बजे प्रेक्षक की उपस्थिति में किया जायेगा। आयोग द्वारा 29 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना हेतु 116 प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं, जो जिलों में पहुंच चुके हैं। रिटर्निंग ऑफिसर / सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पोस्टल बैलेट के लिए बनाए गए स्थानीय स्ट्रांग रूम से मतगणना सेंटर में बने पोस्टल बैलेट के स्ट्रॉग रूम में आज अपराह्न 3 बजे के पश्चात् पोस्टल बैलेट को स्थानांतरित करने की कार्यवाही करेगें, जिसकी सूचना मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों तथा सभी अभ्यर्थी / उनके अभिकर्ता को अनिवार्यतः दी जायेगी। सेवा निर्वाचकों के पोस्टल बैलेट डाक से प्राप्त हो रहे हैं। मतगणना केन्द्र पर प्रातः 08 बजे के पूर्व तक प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेट पेपर को गणना में शामिल किया जायेगा। इसके लिए रात्रि में पोस्टल डिपार्टमेन्ट को प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेट की डिलेवरी प्रातः 08 बजे के पूर्व मतगणना केन्द्र पर हो जाएं, इस हेतु पोस्टल डिपार्टमेन्ट के नोडल अधिकारी / पोस्टमैन को पास जारी किए गए हैं।

श्री राजन ने बताया कि मीडिया कर्मियों के लिए मतगणना केन्द्र पर पृथक से मीडिया सेन्टर बनाया गया है जहां पर टेलीफोन, कम्प्यूटर, प्रिन्टर, कैलकुलेटर एवं इंटरनेट आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मीडिया कर्मियों के लिए आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किए गए हैं।

ईवीएम की मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टॉफ तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा। इसी प्रकार पोस्टल बैलेट की गणना टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, एक काउंटिंग सुपरवाईजर, दो काउंटिंग असिस्टेंट तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा। स्ट्रॉंग रूम से मतगणना हॉल तक मशीनें पहुंचाने के लिए विधानसभा सेगमेंट वार पृथक-पृथक मार्ग / रास्ता / व्यवस्था निर्धारित की गई है, जिसका सीसीटीवी कवरेज होगा।

मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति रहेगी। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित रहेगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना जिला मुख्यालय पर सुबह आठ बजे विधानसभा क्षेत्रवार प्रारंभ होगी। 29 रिटर्निग अधिकारी मुख्यालय पर पोस्टल बैलेट की मतगणना की जायेगी। लोकसभा के पोस्टल बैलेट की मतणना समाप्त होते ही अभ्यर्थीवार डाकमतों के परिणाम की घोषणा की जावेगी। प्रत्येक राउंड पूरा होने पर नियमानुसार उस राउंड के परिणाम की घोषणा की जावेगी तथा दूसरे राउंड की गिनती प्रारंभ होगी। मीडिया को भी इसकी जानकारी मीडिया सेन्टर में दी जावेगी, इस हेतु संबंधित जिला जनसंपर्क अधिकारी समन्वय बनाएंगे।

मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन 2024 में 85 वर्ष से अधिक उम्र के 35 हजार 211 वरिष्ठ मतदाताओं एवं 12 हजार 816 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया। अत्यावश्यक सेवाओं के एक हजार 432 कर्मियों द्वारा मतदान किया गया। 39 हजार 510 मतदान कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किया गया। 37 हजार 573 सेवा निर्वाचकों के पोस्टल बैलेट अभी तक प्राप्त हो चुके है।

मध्यप्रदेश में ईवीएम की गणना हेतु तीन हजार 883 टेबल तथा पोस्टल मतों की गणना हेतु 242 टेबल लगाई गई हैं। 22 हजार 595 से अधिक अधिकारी कर्मचारी मतगणना करायेंगे। ईवीएम मतगणना हेतु सबसे अधिक 24 राउंड, खजुराहो लोकसभा अंतर्गत पवई विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 12 राउंड, भिंड लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र जिला दतिया में होंगे। मतगणना के दौरान सबसे अधिक टेबलें बालाघाट के अंतर्गत आने वाले सिवनी, मंडला लोकसभा के केवलारी, लखनादौन और विदिशा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बुदनी में क्रमशः 28-28 टेबलें लगाई गई हैं। परिणाम आयोग की वेबसाइट रिजल्ट्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन और सीईओमध्यप्रदेश डॉट एनआईसी डॉट इन पर देखे जा सकेंगे। इसके लिए जिलों में स्क्रीन आदि की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी मतगणना के परिणाम उपलब्ध रहेगें।

Next Post

लूट का डबल इंजन कब तक जनता की जेब करेगा हल्की : पटवारी

Mon Jun 3 , 2024
भोपाल, 03 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा में इजाफे के मामले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को घेरते हुए आज कहा कि लूट का ये ‘डबल इंजन’ कब तक जनता की जेब हल्की करेगा। श्री पटवारी ने एक्स पर पोस्ट किया […]

You May Like