फीस वृद्धि और किताब पब्लिकेशन का मामला
सुबह सुबह पुलिस ने दी दबिश
जबलपुर: करीब 3 माह से स्कूलों की जांच चल रही थी जिसमें कई उतार चढ़ाव के मोड सामने आए, कलेक्टर ने बाकायदा पूरी एक जांच कमेटी बनाई और कमेटी ने जांच की। जांच के दौरान मामले में स्कूल संचालक और प्रकाशक के बीच सांठगांठ है इसको ध्यान में रखते हुए दो दिन पहले कलेक्टर और एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों और जांच समिति पूरी रात कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठे रहे। जब पूरा मामला सामने आया तो किताबों के मामले को लेकर 11 स्कूल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, और आज तड़के सुबह क्राइम ब्रांच की टीम स्कूल संचालक और प्रिंसिपलों के यहां पहुंच गई और उन्हें हिरासत में लेकर स्कूल से संबंधित थानों में ले जा रही है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक अभी पुलिस कार्यवाही जारी है। जानकारी प्राप्त हुई है कि स्कूल संचालक और प्रकाशक के बीच किताबों को लेकर काफी सांठगांठ पाई गई है, सच्चाई क्या है यह तो मालूम नहीं पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कलेक्टर देंगे लाइव अपडेट
अब से कुछ देर बाद कलेक्टर जानकारियां सार्वजनिक करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि जिन 11 स्कूल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें क्राइस्ट चर्च वॉइस स्कूल, ज्ञान गंगा स्कूल, स्टेम फील्ड इंटरनेशनल स्कूल,
लिटिल वर्ड स्कूल, चेतन्य स्कूल,
सेंट अलोसियस स्कूल सालीवाडा, सेंट अलोसियस घमापुर, सेंट अलोसियस सदर,
क्राइस्टचार्च घमापुर के नाम शामिल हैं।