ग्वालियर। ग्वालियर में 20 जुलाई से 32वीं पुलिस अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द कुमार सक्सेना द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में गठित की गई विभिन्न कमेटी के पुलिस तथा खेलकूद अधिकारियों की बैठक ली गई। 32वीं अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता में ग्वालियर, चम्बल, सागर, छतरपुर जोन के जिलों के 276 खिलाड़ी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक सक्सेना ने पुलिस अधिकारी व खेल अधिकारियों से बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिये आवास, भोजन एवं परिवहन की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के लिये बनाई गई सभी कमेटियों की महति भूमिका है और उन्हें सौंपे गये उत्तर दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करना होगा, ताकि प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाया जा सकें। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने गठित की गई सभी कमेटियों के उनके उत्तर दायित्व से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को भी अपने परिजनोें के साथ जाकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई हेतु खेल प्रतियोगिता को देखना चाहिए। 20 जुलाई से प्रारम्भ होने जा रही 32वीं अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता में बाहर के जिलों से 160 तथा ग्वालियर से 116 कुल 276 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, हाॅकी, वालीबाॅल, फुटबाॅल, हैण्डबाॅल, बास्केटबाॅल, कुश्ती, बेटलिफ्टिंग एवं क्रासकंट्री खेलों का आयोजन किया जाएगा।