लूट का डबल इंजन कब तक जनता की जेब करेगा हल्की : पटवारी

भोपाल, 03 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा में इजाफे के मामले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को घेरते हुए आज कहा कि लूट का ये ‘डबल इंजन’ कब तक जनता की जेब हल्की करेगा।

श्री पटवारी ने एक्स पर पोस्ट किया कि मध्यप्रदेश में राज्य राजमार्ग के बाद अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी टोल प्लाजा पर टैक्स बढ़ा दिया है और टोल प्लाजा में औसतन 5 फीसदी की वृद्धि हुई है।

उन्होंने राज्य के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों का उदाहरण देते हुए उन पर लगने वाली नई कर राशि का भी जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टोल वृद्धि सभी तरह के निजी और कमर्शियल वाहनों पर लागू होगी।

इसी क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को संबोधित करते हुए कहा कि वसूली के लिए बेचैन भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव परिणाम का इंतजार भी नहीं किया और महंगाई बढ़ाने में अपनी एक और आहुति दे दी। लूट का यह डबल इंजन कब तक ऐसे ही जनता की जेब हल्की करता रहेगा।

Next Post

मतगण्ना से एक दिन पहले मोदी से मिले नीतीश

Mon Jun 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 03 जून (वार्ता) अठाहरवीं लोकसभा के चुनाव संपन्न होने के बाद और मतगणना से एक दिन पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के महत्वपूर्ण घटक दल जनता दल (यू) के प्रमुख तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश […]

You May Like