धक्का लगने को लेकर हुआ था विवाद
भोपाल, 19 सिंतबर. कोतवाली इलाके में गणेश प्रतिमा चल समारोह देखने निकले एक सर्राफा व्यवसायी पर अज्ञात युवक ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया. उनके बीच धक्का लगने को लेकर विवाद हुआ था. गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक सतीश अग्रवाल (45) अशोक विहार कालोनी अशोका गार्डन में रहते हैं. वह मारवाड़ी रोड चौक बाजार में ज्वैलर्स की दुकान चलाते हैं. दुकान बंद करने के बाद सतीश अपने दोस्त सचिन गुप्ता के साथ चल समारोह में झांकी देखने निकले थे. रात करीब पौने तीन बजे वह पैदल चलते हुए पीरगेट से सिंधी मार्केट की तरफ जा रहे थे. इसी बीच जयहिंद बेकरी के पास पीछे से आए एक लड़के ने उन्हें धक्का मार दिया. सतीश ने उसे देखकर चलने का बोला तो लड़के ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें पीछे से पकड़ लिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे सतीश के सिर और माथे में गंभीर चोट लगी और वह जमीन पर गिर पड़े. उसके बाद हमलावर वहां से भाग निकला. दोस्त सचिन ने उन्हें इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने सतीश की रिपोर्ट पर अज्ञात हमलावर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुरानी रंजिश पर छुरी से हमला तलैया इलाके में रहने वाला आर्यन बाथम आटो चलाता है. बुधवार की रात वह दोस्तों के साथ गणेश झांकी देखने निकला था. रात करीब सवा चार बजे वह बाल्कमी धर्मशाला के पास पहुंचा, तभी युवराज श्रीवास्तव मिल गया. पुरानी विवाद के चलते उसने गाली-गलौज करते हुए आर्यन के गाल पर छुरी से हमला कर दिया. इधर न्यू शिवनगर पिपलानी में रहने वाला शिवांश गुर्जर अपने दोस्त अरुण मगेशकर के साथ झांकी देखने निकला था. रात करीब डेढ़ बजे गग्गू नामक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते अरुण के साथ गाली-गलौज करते हुए उसके सिर पर छुरी से महला कर दिया. पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ चाकूबाजी का मामला दर्ज कर लिया है.