नवभारत
बागली। 19 सितंबर गुरुवार को बागली नगर के वार्ड क्रमांक 3 में दोपहर 3 बजे पुराने अस्पताल के पीछे 7 फीट लंबा सांप स्थानीय वासीयो द्वारा देखा गया स्थानीय वासीयो ने सांप पर निगरानी रखी इस दौरान जिस घर परिसर में यह सांप घुसा था उन्होंने सांप विशेषज्ञ संजय राठौर को फोन लगाया। फॉरेस्ट कॉलोनी में निवास रत संजय राठौर उक्त स्थल पर आए और उन्होंने सांप को पकड़ने के लिए बहुत मेहनत करी लेकिन सांप पकड़ में नहीं आ रहा था। इसलिए उन्होंने पूछ पड़कर उसे थोड़ी देर घुमाया ताकी सापं थक जाए और आसानी से कब्जे में आ जाए फिर आसानी से उसे तेल के डब्बे में डालकर जंगल में छोड़ दिया सांप विशेषज्ञ संजय राठौर ने बताया कि यह कामन करेंत सापं है। इससे किसी को नुकसान नहीं होता। यह तो प्रकृति प्रेमी है। चूहे खाकर फसलों को भी बचाता है। लेकिन इसकी लंबाई और रंग से अक्सर लोग डर जाते हैं और उसे मार देते हैं। जबकि इसे मारने की बजाय किसी विशेषज्ञ को बुलाकर पकड़वा कर जंगल में छुड़वा देना चाहिए।