जाम में फंसे वाहन चालक

खंडवा। मानसिंह मिल चौराहा से लेकर खंडवा-बुरहानपुर रोड स्थित सब्जी मंडी तक सोमवार दोपहर को जाम लगने के कारण वाहनों की कतारे लग गई। इस दौरान यातायात कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी। वहीं वाहन चालकों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी। यह पहली बार नहीं है कि इस क्षेत्र में जाम लगा हो। हमेशा इस क्षेत्र में जाम की स्थिति निर्मित होती है। इसका कारण यह है कि रोड के दोनों ओर हमेशा भारी वाहन खड़े रहते हैं, वहीं अगर कोई वाहन खराब हो जाता है तो उसके कारण स्थिति और खराब हो जाती है। इस क्षेत्र को ट्रांसपोर्ट नगर जैसा बना दिया गया है। यहां पर तौल कांटों के साथ ही मैकेनिक की दुकान, वाहनों की रेडियम, नेम प्लेट एवं पंचर की दुकान भी सडक़ किनारे चल रही है। यही वजह है कि इस क्षेत्र के निवासी इस समस्या से काफी परेशान है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई हल नहीं निकलता नजर नहीं आ रहा है। सडक़ किनारे अवैध पार्किंग की वजह से सबसे ज्यादा वाहनों चालकों को परेशानियां होती है क्योंकि जाम लगने से एंबुलेंस तक जाम में फंस जाती है। इस ओर यातायात विभाग एवं नगर निगम की टीम को संयुक्त कार्रवाई करते हुए चालानी कार्रवाई के साथ अतिक्रमण भी हटाना आवश्यक हो गया है।

Next Post

विजयपुर में मतदान के चंद घटे बचे

Mon Nov 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *अंत तक प्रचार में डटे रहे दोनों दलों के बड़े नेता, अब घर घर संपर्क*   विजयपुर। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए सोमवार शाम पांच बजे प्रचार थमने से पहले भाजपा और कांग्रेस के नेताओं […]

You May Like