राहुल के दरबार में जीतू पटवारी के नंबर बढ़े

सियासत

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब अंतिम चरण में है. इस यात्रा ने 2 मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश किया था. ग्वालियर चंबल अंचल से होते हुए राहुल उज्जैन संभाग आए और यहां से राजस्थान की ओर प्रस्थान कर गए. मध्य प्रदेश में राहुल की यात्रा सफल रही. सभी दूर अच्छी भीड़ जुटी. इससे राहुल गांधी के दरबार में जीतू पटवारी के नंबर बढ़ गए हैं. बहरहाल,लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक्शन में आ गई है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की जो पहली सूची जारी की है उससे भी स्पष्ट है कि जीतू पटवारी और भंवर जितेंद्र सिंह की सलाह को माना गया है.

लोकसभा में कांग्रेस की नैया पार करने की जिम्मेदारी जीतू पटवारी भंवर जितेंद्र सिंह के साथ ही उमंग सिंघार की तिकड़ी पर आ गई है. खासतौर पर मालवा और निमाड़ को लेकर जीतू पटवारी और उमंग सिंघार कसौटी पर रहेंगे, क्योंकि इसी अंचल से यह दोनों नेता आते हैं. पहली सूची में कांग्रेस ने देवास से राजेंद्र मालवीय, खरगोन से पोरलाल खरते और धार से राधेश्याम मुवेल को टिकट दिया है. यह तीनों टिकट जीतू पटवारी और उमंग सिंघार की सिफारिश पर दिए गए हैं. मनावर के रहने वाले राधेश्याम मुवेल उमंग सिंघार के नजदीकी नेता माने जाते हैं

Next Post

फरवरी में खुदरा महंगाई 5.09 प्रतिशत रही

Wed Mar 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा आधारित खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी, 2024 में मामूली घटकर 5.09 प्रतिशत पर आ गयी जबकि इससे पिछले महीने में यह 5.10 प्रतिशत रही थी। पिछले साल फरवरी में खुदरा महंगाई […]

You May Like

मनोरंजन