तुलसी नगर 25 प्रतिशत वैध

महापौर और विधायक ने रहवासियों को सौंपा पत्र

इंदौर:अवैध से कॉलोनी वैध करने की मुहिम में आज नगर निगम ने तुलसी नगर को वैध करने का पत्र सौंप दिया. महापौर और विधायक ने रहवासियों की उपस्तिथि में तुलसी नगर को वैध करने घोषणा की. यह बात अलग है कि तुलसी नगर का फिलहाल 25 प्रतिशत क्षेत्र वैध किया है. बाकी 75 प्रतिशत कॉलोनी अभी अवैध ही रहेगी.
आज शाम 5 बजे महापौर पुष्यमित्र भार्गव और क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया ने नगर निगम सभा गृह में तुलसी नगर के 25 प्रतिशत हिस्से को वैध करने की घोषणा की. नगर निगम ने 25 प्रतिशत हिस्से में कुल 535 प्लाटों को वैध माना है. तुलसी नगर का 75 प्रतिशत हिस्सा अभी भी अवैध है.

नगर निगम सीमा में कुल 622 अवैध कॉलोनियां है, जिसमें से चुनाव के पहले 134 कॉलोनियों को वैध किया जा चुका है. 30 से ज्यादा कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया चल रही है. तुलसीनगर के 535 प्लॉट की कलेक्टर द्वारा एनओसी जारी की गई है, उसी आधार पर नगर निगम ने तुलसी नगर के उतने प्लॉट को नियमित किया है. उल्लेखनीय है कि सरस्वती गृह निर्माण सहकारी संस्था द्वारा तुलसी नगर कॉलोनी सीलिंग की जमीन पर काटी गई थी. उक्त कॉलोनी में कुल 2200 प्लॉट धारक है. इसमें से 17 सौ प्लॉट धारकों को अभी अपने प्लॉट वैध होने के लिए इंतजार करना पड़ेगा. इसका कारण यह है कि कॉलोनाइजर शिवनारायण अग्रवाल ने नाले और नजूल की भूमि पर भी शासन द्वारा अलॉट जमीन से ज्यादा पर प्लॉट काट कर बेच दिए.

535 प्लॉट कर रहे वैधः महापौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रहवासियों को वैध हिस्से का पत्र सौंपते हुए कहा कि आज हम 535 प्लॉट को वैध कर रहे है. बाकी हिस्से का भी जल्द रास्ता निकालेंगे. महापौर भार्गव ने रहवासियों को जानकारी दी कि 25 अगस्त को मुख्यमंत्री आ रहे हैं. आपके प्लॉटों के प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री हाथों वितरित करेंगे. विधायक महेंद्र हार्डिया ने महापौर भार्गव का रहवासियों के साथ आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर निगम एमआईसी सदस्य राजेश उदावत, क्षेत्रीय पार्षद पति महेश जोशी और तुलसी नगर के रहवासी मौजूद थे.

Next Post

साइबर अपराधी इंदौरियों को यूं बना रहे ठगी का शिकार

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 53 शिकायतों में से 16 यूपीआई फ्रॉड की ओटीपी मांगा न एप डाउनलोड की, फिर भी बैलेंस गायब इंदौर:इन दिनों इंटरनेट के नम्बरों का प्रयोग कर इंदौरियों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा हैं. इंदौर में […]

You May Like