तीन स्थानों से पुलिस ने जुए के अड्डों पर दी दबिश

जुए की सामग्री के साथ ही नगदी जब्त

इंदौर. शहर में अवैध जुआ गतिविधियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. खजराना में एक व सांवेर में दो स्थानों पर पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेलते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया और नगदी सहित ताश के पत्ते जब्त किए.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना खजराना थाना क्षेत्र के स्कीम नम्बर 134 स्थित होटल डायमंड इन की है. पुलिस को सूचना मिली कि रविवार देर रात 8 बजे के लगभग यहां पर जुआ खेजा जा रहा है. इस पर पुलिस ने यहां पर दबिश देकर मनीष जोशी, प्रशांत खत्ती, अर्जुन गुप्ता, शुभम द्विवेदी, विजय कुशवाहा, मनोज चौधरी और राजेंद्र सिंह को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 ताश पत्ते और 50,100 नगद जब्त किए गए. इसी तरह की दूसरी कार्रवाई सांवेर थाना क्षेत्र में हुई, सांवेर पुलिस ने बताया कि ग्राम सोलसिंदा के खुले मैदान में रात दो बजे के लगभग पंकज गुर्जर, शाहिद कुरैशी, शाहरुख, सुरेश और विजय सिंह को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 9,700 और 52 ताश पत्ते जब्त किए गए. इसी तरह सांवेर पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में छापेमारी में थाना सांवेर पुलिस ने आपताफ, सलमान, मुकेश मालवीय, अक्षय, राकेश ठाकुर और महेश को गिरफ्तार किया. इनके पास से 10,300 नगद और 52 ताश पत्ते जब्त हुए. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Next Post

हाइड्रा क्रेन हादसे में मजदूर की मौत

Mon Feb 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर. थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र में हाइड्रा क्रेन से हुए हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की. राजेन्द्र […]

You May Like

मनोरंजन