खाद्य विभाग ने की कार्यवाई
इंदौर: खाद्य विभाग द्वारा शहर में त्यौहार के दौरान खाद्य सुरक्षा के लिए लगातार कारवाई जारी है. इस कड़ी में आज खाद्य विभाग ने शहर में अलग अलग इलाकों में आठ जगह खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए. साथ ही दो प्रतिष्ठानों को सील किया गया.दीवाली त्यौहार को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री शहर धडल्ले से शुरू हो चुकी है. मिलावटी वस्तुओं के बिक्री रोकने के लिए प्रशासन और खाद्य विभाग भी लगातार छापामार कारवाई कर रहा है. आज मल्हारगंज क्षेत्र में केदारनाथ ट्रेडर्स के सचिन तलरेजा के यहां से घी के चार सैंपल लिए गए. लाइसेंस नहीं होने के कारण दुकान सील कर दी गई. वही अंबिका नमकीन भंडार पर अमानक स्तर का नमकीन पाए जाने पर 47 हजार का 361 किलो नमकीन जब्त किया गया. साथ ही गोडाउन सील कर दिया गया.
अन्य क्षेत्रों में भी की जांच
इसके अलावा खाद्य विभाग ने शहर के अलग अलग क्षेत्रों में घी, पनीर और अन्य खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए. वही सुदामा नगर के रणजीत किचन पर गंदगी को लेकर जुर्माना किया और साफ सफाई रखने के आदेश दिए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि कलेक्टर अशीष सिंह और गौरव बैनल के निर्देश पर शहर में अलग अलग क्षेत्रों में खाद्य प्रदार्थ की जांच के जा रही है और सैंपल लेकर लेब्रोरेटरी भेजे रहे है. दो संस्थान लाइसेंस नहीं होने के कारण सील भी किए है.