सर्चिंग के बाद नाले में बहे किशोर की लाश बरामद

सूखी सेवनिया में शुक्रवार शाम को बह गया था किशोर
भोपाल, 3 अगस्त. सूखी सेवनिया पुलिस ने शनिवार सुबह नाले में बहे किशोर का शव बरामद कर लिया है. यह किशोर शुक्रवार की शाम को गांव के बाहर खेलते समय उफनते नाले में बह गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एसडीईआरएफ की टीम से सर्चिंग कराई, जिसके बाद शनिवार को शव झाडिय़ों में फंसा मिला. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबक ग्राम चोपड़ा कला में रहने वाले लीला किशन मीणा पैरों से दिव्यांग हैं. उनका 15 साल का बेटा सागर मीणा काम करके घर चलाता था. सागर का एक छोटा भाई है. शुक्रवार शाम करीब छह बजे दोनों भाई कुछ अन्य बच्चों के साथ गांव के पीछे नाले के पास खेल रहे थे. इसी दौरान पैर फिसलने के कारण सागर उफनते हुए नाले में जा गिरा. मौके पर मौजूद बच्चों ने दौड़कर घर और गांव वालों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सागर की तलाश शुरू की गई. ग्रामीणों को जब कोई सफलता नहीं मिली तो सूखी सेवनिया पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने एसडीईआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया. नाला काफी टेढ़ा-मेढ़ा और कहीं-कहीं पर काफी संकरा था, इसलिए बोट से सर्चिंग संभव नहीं थी, इसलिए टीम ने बांस और रस्सी लेकर पैदल ही पानी में सर्चिंग शुरू की. रात को तेज बहाव के कारण सर्चिंग ठीक से नहीं हो पा रही थी, इसलिए देर रात तलाश बंद कर दी गई. शनिवार सुबह दोबारा से टीम पानी में उतरी और सर्चिंग शुरू की. सुबह करीब सवा नौ बजे घटनास्थल के कुछ दूर झाडिय़ों में सागर मीणा का शव फंसा हुआ मिल गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

Next Post

मंदिर की दानपेटी से 70 हजार रुपए चोरी

Sat Aug 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 3 अगस्त. गांधी मार्केट पिपलानी स्थित गणेश मंदिर की दानपेटी से चोर करीब 70 हजार रुपए चोरी कर ले गए. बदमाशों ने चैनल गेट की पट्टी को फैलाकर भीतर प्रवेश किया था. पुलिस के मुताबिक विनोद […]

You May Like