नवभारत, दमोह.जरारूधाम गौ अभ्यारण्य में मप्र सरकार के पंचायत व ग्रामीण विकास कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरूवार रात्रि विश्राम उपरांत गौ- अभ्यारण्य का निरीक्षण किया. इस दौरान नरेंद्र बजाज, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शिवचरण पटेल, नरेंद्र व्यास, भाजपा जिला महामंत्री गोपाल पटेल, पार्षद यशपाल ठाकुर, मोंटी रायकवार, नर्मदा एकता, अनीता खरे, रणधीर दाहिया सहित जरारूधाम गौ अभ्यारण्य के सेवादार मौजूद रहे. इसके बाद शुक्रवार शाम जरारूधाम गौ अभ्यारण से रवाना होकर दमोह जटाशंकर स्थित निवास पहुंचने के बाद जबलपुर के लिए रवाना हुए.