दाल बाजार में शरदोत्सव का कार्यक्रम

ग्वालियर: मुरैना क्षैञिय अग्रवाल विकास मण्डल ग्वालियर व्दारा अग्रसेन भवन तेजेन्द्र नाथ की गली दाल बाजार में शरदोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं व्दारा भजनों की प्रस्तुति की तथा 10 बर्ष तक की आयु के राधा , कृष्ण, गोपी स्वरूप में पधारे तथा आकर्षक प्रस्तुतियां दी।

प्रतियोगिता संयोजिका रेखा गर्ग ने सभी प्रतिभागियों को संयोजक वेद प्रकाश बंसल, अध्यक्ष उदयराज गोयल उपाध्यक्ष रघुबर दयाल बंसल,सह सचिव अशोक गर्ग व्दारा पुरस्कार प्रदान किए, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे दीपक अग्रवाल सचिव चेम्बर्स आफ़ कामर्स एवं सालिगराम गोयल सचिव महाराजा अग्रसेन सेवा न्यास का माल्यार्पण एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत राम बाबू अग्रबाल ने किया।इस अवसर पर ज्योति गुप्ता,एम एल बंसल एडवोकेट,अजय सिंघल, उत्तम चंद बंसल, नरेंद्र सिंघल, कुसुम गोयल,कान्ता गोयल, अर्चना सिंघल, दिनेश अग्रवाल, राजेश बंसल, योगेश गोयल, सीता राम अग्रबाल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Next Post

इंटरलाकिंग से कुछ ट्रेनें निरस्त और रूट बदले

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल:रेल प्रशासन जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड के गोंदवाली स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग लेने से पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने और गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त एवं मार्ग परिवर्तित किया […]

You May Like

मनोरंजन