बाइक सवार बदमाशों ने कालेज छात्रा का मोबाइल झपटा 

हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी

भोपाल, 10 दिसंबर. गौतम नगर इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने पैदल जा रही एक छात्रा का मोबाइल फोन झपट लिया और भाग निकले. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फरियादिया द्वारा बताए गए हुलिए और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक मनीषा कुशवाह पुत्र लखनलाल कुशवाह (22) साई बिहार कालोनी, चोपड़ा कला थाना सूखी सेवनिया में रहती है और गीतांजलि कालेज में एमएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है. सोमवार दोपहर करीब चार बजे कालेज से छुट्टी होने के बाद वह घर जाने के लिए पैदल डीआईजी बंगला की तरफ जा रही थी. पीजीबीटी कालेज रोड के कार्नर पर पहुंचते ही उसके पिता का काल आया तो वह मोबाइल पर बात करते हुए जाने लगी. इसी दौरान बाइक सवार होकर पहुंचे दो बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया और भाग निकले. दोनों बदमाशों की उम्र करीब 18-19 साल रही होगी. बाइक चलाने वाला युवक काली टीशर्ट और पीछे बैठा युवक लाल कलर की स्वेटर पहने हुए था. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

युवक की बाइक ले उड़े बदमाश

इसी इलाके में एक युवक की बाइक चोरी चली गई. पुलिस के मुताबिक रीतेश लोधी (32) रिसालदार कालोनी छोला रोड पर रहता है और एक बाइक शोरूम में मैकेनिक का काम करता है. रात करीब आठ बजे उसने अपनी मोटर सायकिल रिसालदार चौराहा स्थित मामा के घर के सामने खड़ी की और अंदर चला गया. करीब आधा घंटे बाद बाहर निकला तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी. पुलिस ने अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

000000000

विभिन्न स्थानों से दोपहिया वाहन चोरी

भोपाल, 10 दिसंबर. विभिन्न इलाकों से बदमाश कई दोपहिया वाहन चोरी कर ले गए. टीटी नगर पुलिस के मुताबिक आकाश भोई (21) सर्वधर्म कालोनी कोलार रोड पर रहता है और सेंटिंग का काम करता है. पिछले दिनों उसने जीटीबी काम्पलेक्स में अपनी बाइक खड़ी की और सामान खरीदने के लिए न्यू मार्केट चला गया. कुछ देर बाद वापस लौटा तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी. इधर कुरावर जिला राजगढ़ निवासी मनोज कुमार विजय नगर लालघाटी में रहता है. गत दिवस उसके चाचा का लड़का अनिल वर्मा देवास से भोपाल आया था. उसने अपनी बाइक मनोज के घर के सामने खड़ी की और कुरावर चला गया. शाम को मनोज ने देखा तो उसकी बाइक गायब थी. इसी प्रकार जहांगीराबाद स्थित सेंटर पाइंट जिंसी से आसिम कुमार, ग्राम खेजड़ा छोला मंदिर से विष्णु प्रसाद और नजीराबाद में रहने वाले रामजीवन मीना की घर के सामने खड़ी बाइक चोरी हो गई. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Post

पुलिस अधीक्षक ने जन सुनवाई में लोगों की सुनी शिकायतें

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email -वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े थे सभी थाना प्रभारी नवभारत न्यूज सीधी 10 दिसम्बर।वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी थाना प्रभारियों को एड कर जन सुनवाई में पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा ने शिकायतकर्ताओं की […]

You May Like