प्रशासनिक संवाददाता
भोपाल,16 जून. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जल गंगा संवर्धन अभियान में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने उल्लेखनीय योगदान दिया है. जल गंगा संवर्धन अभियान प्रदेश में 5 जून से 16 जून, 2024 तक चलाया गया.नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि अभियान के दौरान नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा 30 लाख घनमीटर क्षमता का जलग्रहण संरचनाओं में विस्तार किया गया. अभियान के दौरान विभिन्न जल संरचनाओं से 3 लाख 18 हजार 345 घनमीटर मिट्टी एवं गाद निकाली गई. जल संरचनाओं के आसपास 46 हजार 305 पौधों का रोपण किया गया. अभियान में एक लाख 70 हजार 155 सदस्यों ने भागीदारी की.