सराफा व्यापारी को लूटने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

कटनी: माधवनगर थाना क्षेत्र के हीरापुर कौड़िया रोड पर सराफा व्यापारी से 18 जून की रात दो लाख रुपए नगद सहित तीन लाख 40 हजार रुपए के सोने चांदी के आभूषण लूट कर फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास रहने वाल लोगों से पूंछतांछ तथा सी सी टी व्ही फुटेज एवं अन्य तकनीकी रिसोर्सेज के सहारे पता चला कि घटनास्थल पर 7 लोग मौजूद थे।जैसे ही जानकारी पुख्ता हुई, आरोपियों को पकड़ लिया गया।

आरोपियों मदन चोबी पिता हरीदीन उम्र 27 वर्ष,भैसवाही, थाना- विजयराघवगढ़, चिंटू उर्फ शैलेन्द्र परिहार पिता रंजीत सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी – भैंसवाही थाना- विजयराघवगढ़, लक्ष्मी प्रसाद उर्फ छोटू पिता हजारी साहू उम्र 24 वर्ष निवासी, घुनसुर थाना विगढ़, संजय कुशवाहा पिता विजय कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निकली कन्हवारा, थाना – कुठला, मनु तिवारी पिता सुनील तिवारी उम्र 20 वर्ष, वार्ड नंबर 02, नंदन भवन पन्ना मोड, थाना कुठला, नितिन गर्ग पिता विष्णुदत्त गर्ग उम्र 20 वर्ष हीरापुर (कौडिया), शिवम पिता शम्भू मिश्रा उम्र 19 वर्ष पुरैनी थाना कुठला को गिरफ्तार कऱ उनसे 1 पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, चांदी की 26 जोडी पायल, सोने की 08 नग पैंडल, सोने की झुमकी 01 जोडी, 04 जोड़ी सोने के टॉप्स, सोने की नथ 10 नग, 02 नग स्पलेन्डर मोटरसाईकल व 01, टी.व्ही.एस राईडर मोटर साइकल, 08 नग मोबाईल व नगदी लगभग 1,78,800/- रुपये, कुल कीमत करीबन
10,64,800 /- रुपये को जप्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि 18 जून को एनकेजे थाना क्षेत्र के हीरापुर कौड़िया गांव निवासी कृष्ण कुमार सोनी दुकान बंद करने के बाद अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बड़खेड़ा रोड से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे सूनसान रास्ते पर दो बाइक में सवार 6 हथियारबंद युवकों ने रोककर उनके पास से करीब 3 लाख 40 हजार रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और दो लाख रुपए लूट लिए। लूट के बाद सभी बदमाश फरार हो गए थे।

Next Post

अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर वाहन पलटा, यात्री सुरक्षित

Sat Jun 22 , 2024
सांकेतिक बोर्ड न होने से वाहन हो रहे दुर्घटना ग्रस्त रतनपुरा मोड़ पर आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं, ज़िम्मेदार बेखबर बाकल (कटनी): बाकल थाना क्षेत्र के राजा सलैया रतनपुरा चौराहे पर बना मोड़ वाहनों के लिए काल बनता जा रहा है। उक्त मोड़ पर अलग अलग दुर्घटनाओं में दर्जनों की […]

You May Like