मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखा और गुणवत्ता भी देखी

कलेक्टर श्री सिंह ने तामिया के बिजोरी पठार,नागरी के शासकीय स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
छिन्दवाड़ा/तामिया: कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को जिले के विकासखंड तामिया के शासकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी परखी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल भी उनके साथ थे। उन्होंने एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजोरी पठार और शासकीय माध्यमिक शाला नागरी में पहुंचकर सर्वप्रथम स्कूल का औचक निरीक्षण किया और पूरा परिसर देखा।

जिसके बाद उन्होंने मध्यान्ह भोजन रसोई में पहुंचकर समूह द्वारा बनाए गए भोजन का निरीक्षण किया, गुणवत्ता देखी और स्वयं भोजन का स्वाद भी चखा। इस दौरान मध्यान्ह भोजन मेनू के अनुसार और गुणवत्ता युक्त पाया गया, साथ ही स्कूल परिसर भी साफ- सुथरा पाए जाने पर कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षक श्री परतेती प्राचार्य और शाला प्रभारी की सराहना की। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत तामिया श्री संतोष मांडलिक भी उपस्थित थे।

Next Post

हथकड़ी खोल मेडिकल के आईसीसीयू वार्ड से फरार हुआ कैदी, लापरवाह प्रहरी निलंबित 

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। सीहोर जेल से जबलपुर केंद्रीय जेल में स्थानांतरित मोइन उर्फ बबलू उर्फ़ शाका पिता सलीम खान उम्र 40 वर्ष बीती रात हथकड़ी खोलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के आईसीसीयू वार्ड से फरार हो गया। […]

You May Like