सिवनी, 09 मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच राष्ट्रीय उद्यान के कोर एरिए में आज पर्यटको को सफारी के दौरान दुर्लभ काला तेंदुआ नजर आया है, जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हुए और उसकी तस्वीर कैमरे में कैद कर ली।
यह काला तेंदुआ पेंच में बघीरा के नाम से विख्यात है। सुबह सफारी के दौरान पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट से सफारी के लिए प्रवेश करने वाले पर्यटकों को यह दुर्लभ काला तेंदुआ दिखाई दिया। लंबे समय के बाद अचानक नजर आये इस काले तेंदुए पर्यटकों ने देखा।
पेंच टाइगर रिजर्व के एसडीओ आशीष पांडे ने बताया कि सुबह पर्यटक पार्क के कोर क्षेत्र में टुरिया गेट के पास सफारी कर रहे थे जिन्हें पेड़ पर बैठा हुआ काला तेंदुआ दिखाई दिया।