निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कार्यालय 10 बजे खुले

मैहर कलेक्टर ने विभागीय कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण

सतना 22 जुलाई /मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने सोमवार को विभागीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस दौरान कलेक्टर श्रीमती बाटड ने एसडीएम, तहसील एवं नायब तहसील कार्यालय मैहर, अमदरा, बदेरा, नादन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम मैहर विकास सिंह तथा तहसीलदार जितेन्द्र पटेल उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्रीमती बाटड ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर करें और जिन मामलों का निराकरण किया जा चुका है, उन फाइलों को स्टोर में जमा करें। राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों में सीमांकन, बटवारा तथा नामांतरण का त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों दिए गए। कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को दस्तावेजों के रख रखाव और साफ-सफाई के लिए संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय कार्यालय समय पर प्रातः 10 बजे खोले जाये और अधिकारी-कर्मचारी अपनी उपस्थिति समय पर सुनिश्चित करें।

Next Post

किसान विरोधियों को बख्शा नहीं जायेगा:कंषाना

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 22 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने आज शासकीय कृषि प्रक्षेत्र के निरीक्षण के साथ बीज गोदाम का भी अवलोकन किया। श्री कंषाना ने कहा कि किसान हितैषी […]

You May Like

मनोरंजन