राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे शाह

नयी दिल्ली 26 अक्टूबर (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को यहां राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के 20वें स्थापना दिवस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

सरकार आपदा जोखिम न्यूनीकरण रणनीतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10-सूत्री एजेंडे के अनुरूप आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए समावेशी और सक्रिय कार्यों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस वर्ष के स्थापना दिवस का मुख्य विषय ‘व्यवहार परिवर्तन के लिए जागरूकता के माध्यम से आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए समुदायों को सशक्त बनाना’ है, ताकि आपदा-संभावित क्षेत्रों में और उसके आसपास रहने वाले समुदायों के चिह्नित क्षेत्रों में व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए जागरूकता पैदा करने की गतिविधियों पर जोर दिया जा सके और आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विषय पर केन्द्रित तीन तकनीकी सत्र पहला, ‘मौसम के पैटर्न में बदलाव का सामना करने वाले समुदायों की आवाज’ , दूसरा ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण – अंतिम छोर तक संचार के लिए तकनीक’ और तीसरा ‘धीमी शुरुआत वाली मौसम की घटनाएं, जलवायु परिवर्तन और जोखिम न्यूनीकरण पर जागरूकता’ आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, दिशानिर्देशों, मानक संचालन प्रक्रिया और विभिन्न प्रकार की आपदा के विषयों से जुड़ी किताबों का विमोचन भी किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में केन्द्र और राज्यों के मंत्रालयों तथा विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के प्रतिनिधि, नौकरशाह, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ, गैर सरकारी संगठनों के सदस्य और देश भर से आपदा प्रबंधन क्षेत्र में काम करने वाले प्रमुख हितधारक भाग लेंगे। गणमान्य व्यक्तियों के अलावा, आपदा मित्र, नेहरू युवा केंद्र संगठन , राष्ट्रीय कैडेट कोर , राष्ट्रीय सेवा योजना और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्वयंसेवकों को भी इस प्रमुख कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Next Post

आईआईआईटी, दिल्ली के 13वें दीक्षांत समारोह 745 विद्यार्थी सम्मानित

Sat Oct 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (वार्ता) इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (आईआईआईटी, दिल्ली) के 13वें दीक्षांत समारोह में शनिवार को 745 विद्यार्थियों को डिग्रियां देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के तहत डिग्रियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को […]

You May Like

मनोरंजन