कलम हस्ताक्षर पत्रिका हो या प्रकाशन, ब्यूटी पेजेंट हो या सोलो चित्रकला एग्जिबिशन हमेशा अपनी योग्यता का परिचय सकारात्मक रूप से समाज के समक्ष रखा है! पूर्व मे सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान, कालिदास सम्मान रविन्द्र नाथ टेगौर सम्मान भी रूचि के नाम हुए है। सेमल कविता संग्रह मे उन्होंने नारी के प्रेम, त्याग, साहस क़ो लिखा है। सुनील जैन ने बताया कि सेमल कविता संग्रह क़ो बहुत मनोयोग से चयनित कविता संग्रह बनाया गया और साहित्य अकेडमी भोपाल भेजा गया, जहाँ ज्यूरी ने किताब का चयन श्रीकृष्ण सरल सम्मान हेतु किया गया!
वर्तमान मे उर्दू स्कूल परदेशी पूरा मे एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है, तीस वर्ष की शासकीय सेवा मे रहते हुए रूचि, साहित्य क़ो समय देकर सेवा कर रहीं है । पशु पक्षी, प्रकृति प्रेमी प्रेमी रूचि की हर किताब फूलों के नाम से प्रकाशित हुई, गुलमोहर हो तुम, रजनीगंधा, सेमल और 2025 मे किंशुक कविता संग्रह प्रकाशन हेतु तैयार है । चित्रकला प्रदर्शनी भी रूचि आर्ट के नाम से एग्जिबिशन लगती है ।