इस दौरान कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे,3 तारीख को फिर दाखिल करेंगे पर्चा
सतना।चार से सतना लोकसभा सीट से संसद में जिले का नेतृत्व कर रहे सांसद गणेश ने पांचवी बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दर्ज किया.जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के समक्ष प्रस्तुत किए गए नामांकन के साथ ही जिले में नामांकन दाखिले का सिलसिला प्रारम्भ हुआ.
उल्लेखनीय है कि सतना लोकसभा क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में मतदान सुनिश्चित किया गया है. इसके लिए निर्वाचित की अधिसूचना गत 28 मार्च को जारी कर दी गई थी.लेकिन पहले दिन अधिकारियों के इंतजार के बावजूद निर्धारित समय तक नामांकन दर्ज कराने कोई नही पहुँचा था.शुक्रवार 29 मार्च को गुड़ फ्राइडे का अवकाश होने के कारण नामांकन सम्भव नही था.शनिवार को नामांकन जमा करने के दूसरे दिन दो अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये.लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। इनमें अभ्यर्थी गणेश सिंह के अलावा अजीत ने पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) ने भी अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफीसर अनुराग वर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री के साथ फिर भरेंगे पर्चा
सांसद श्री सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में 3 मार्च को पुनः नामांकन दाखिल कर सकते हैं. पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. ऐसा माना जा रहा है कि उस दिन संगठन के भी कई वरिष्ठ नेता उस दिन उपस्थित रहेंगे.