भोपाल। जीआईएस के लिए कलियासोत मैदान में टेंट सिटी का निर्माण किया गया था, टेंट और अन्य सामग्री को 15 मार्च तक पूरी तरह से हटा दी गई. जिसके बाद मैदान में अभी भी बैनर और पोस्टर का कचरा फैला हुआ है. इसके अलावा कई जगह आग के जलने के भी निशान दिख रहे है. आने वाले समय में स्वछता सर्वेक्षण होने वाला है बाबजूद इसके शासकीय एजेंसियों द्वारा कचरा छोड़ देना बड़े सवाल खड़े कर रहा है. दरअसल जीआईएस में आए मेहमानों के लिए कलियासोत मैदान में सर्व सुविधा युक्त टेंट सिटी का निर्माण किया था. जिसमे अब जीआईएस को खत्म हुए 20 दिनों से ज्यादा हो गए है पर अभी तक उस मैदान की सफाई का कार्य बाकी ही है। जोन-8 के जोनल अधिकारी रविंद्र सिंह यादव ने कहा कि दो दिनों पहले तक उनके टेंट लगे हुए थे, जिस पर टेंट निकालने की जानकारी भी एमपीटी द्वारा नहीं दी गई है. बीते दिनों होली के त्यौहार की छुट्टी के कारण सफाई का कार्य रह गया था जिसे अब पूरा करवाया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम द्वारा एमपीटी को नोटिस भेज कर टेंट लगाने वाली एजेंसी की जानकारी ली जाएगी
टेंट को हटाने के बाद सफाई और कचरा प्रबंधन की जि़म्मेदारी टेंट लगाने वाली एजेंसी की थी, इस मामले में मिली जानकारी के बाद नगर निगम इस निष्कर्ष पर पहुंची है की कार्यक्रम खत्म होने के बाद जो भी कचरा निकला है उसका प्रबंधन टेंट लगाने वाली एजेंसी को ही करना था। उन्होंने बताया की हमने एएचओ से टेंट लगाने वाली एजेंसी की जानकारी की मांग की है ताकि जिस किसी ने भी यह लापरवाही बरती है उसके खिलाफ कारवाई की जा सके.
– देवेंद्र सिंह चौहान ,अपर आयुक्त