ग्वालियर: ‘आ जा तुझको पुकारे मेरा प्यार…’ ये फिल्मी गाना उस वक्त हकीकत बन गया जब ग्वालियर में एक युवक ने अपनी पत्नी के ग़म में रेलवे ओवरब्रिज से छलांग लगा दी. गनीमत रही कि 35 फीट की ऊंचाई से गिरने के बावजूद उसे केवल मामूली चोटें आईं. घटना ग्वालियर के बिरला नगर रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज की है.
यहां मुकेश अहिरवार नाम का युवक अचानक ब्रिज पर चढ़ गया और जोर-जोर से बॉलीवुड गाना गाने लगा. गाना था– ‘तुझको पुकारे मेरा प्यार…’. लोग हैरान थे लेकिन कुछ समझ पाते, उससे पहले ही मुकेश ने नीचे रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी. ये नजारा देखकर लोगों के हाथ पैर फूल गए. घबराए लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
घटना की जानकारी के बाद आरपीएफ जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और मुकेश को ट्रैक से हटाकर अस्पताल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने बताया कि मुकेश कोई गंभीर चोट नहीं है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. आरपीएफ की पूछताछ में मुकेश ने बताया कि शुक्रवार रात उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई.
